विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

VIDEO : तुर्की में आए भयानक भूकंप में जब ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत

यह वीडियो तुर्की के सनलीउर्फा प्रांत का बताया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सनलिउफ़ा में 16 और उस्मानिया में 34 संरचनाएं ढह गईं हैं.

VIDEO : तुर्की में आए भयानक भूकंप में जब ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत
नई दिल्ली:

तुर्की में सोमवार को आए भूकंप में अभी तक 1800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.8 आंकी गई थी. इस भूकंप को तुर्की के इतिहास का दूसरा सबसे भयानक भूकंप में से एक बताया जा रहा है. तुर्की के अलग-अलग इलाकों में भूकंप से हुए नुकसान के बाद राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है. इन सब के बीच तुर्की में आए भूकंप की वजह से गिरी एक इमारत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक बहुमंजिला इमारत भूकंप के तेज झटकों के बीच ताश पत्तों की ढह गई है. 

रायटर्स के अनुसार यह वीडियो तुर्की के सनलीउर्फा प्रांत का बताया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सनलिउफ़ा में 16 और उस्मानिया में 34 संरचनाएं ढह गईं हैं. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिस समय यह इमारत ढही उस दौरान उसके अंदर कोई था या नहीं. इलाके में फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय और एक स्थानीय अस्पताल के अनुसार, सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के साथ-साथ तुर्की समर्थक गुटों के कब्जे वाले उत्तरी क्षेत्रों में कम से कम 245 लोग मारे गए, यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. वहीं तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआट ओकटे ने जानकारी देते हुए बताया देश के दक्षिण पूर्व में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की में कम से कम 284 लोगों की मौत हो गई, उन्होंने कहा  कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. ओकटे ने कहा कि तुर्की के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 2,300 से अधिक लोग घायल हो गए, कई प्रमुख शहरों में खोज और बचाव कार्य जारी है.

सर्दियों के बर्फ़ीले तूफ़ान से रेस्क्यू में बाधा आ रही थी क्योंकि प्रमुख सड़कें बर्फ से ढकी हुई हैं.भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे (0117 GMT) लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई में आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है. ये इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास है. इस इलाक़े की आबादी क़रीब 20 लाख है जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं. आशंका जताई जा रही है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com