

तुर्किए में भूकंप का तगड़ा झटका, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई तीव्रता, अभी नुकसान की खबर नहीं
तुर्किये की आपात प्रबंधन एजेंसी ने बुधवार को बताया कि इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. यह भूकंप जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था.
Notable quake, preliminary info: M 6.2 - 21 km SE of Marmara Ereğlisi, Turkey https://t.co/oFIAxnj4yx
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) April 23, 2025
इससे पहले कब आया था बड़ा भूकंप
खबर के मुताबिक भूकंप के झटके कई पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए. तुर्किये में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. तुर्किये में छह फरवरी, 2023 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कुछ घंटों बाद आए दूसरे शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये में सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया था. इस भूकंप में 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.इस भूकंप में तुर्किये के पड़ोसी देश सीरिया में छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
इस्तांबुल में भूकंप
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 23, 2025
pic.twitter.com/cWniyOmcId
इससे पहले म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता 7.7 मापी गई थी. इस भूकंप ने सबसे अधिक नुकसान म्यांमार में पहुंचाया था. वहां इससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं थाईलैंड में इस भूंकप से करीब दो सौ लोगों की जान गई थी. भूकंप ने इन दोनों देशों में मकानों, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचाया था. भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए म्यांमार को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री और डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की टीम को म्यांमार भेजा था.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौकस पाकिस्तान, भारत से कार्रवाई का डर : सूत्र
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं