विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

पाकिस्तान के साथ संबंध निराशाजनक : हिलेरी

वाशिंगटन: अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान के साथ उसके संबंध जटिल और प्राय: निराशा पैदा करने वाले हैं क्योंकि पाकिस्तान का राजनीतिक नेतृत्व आमतौर पर अपने शक्तिशाली लोगों के हितों द्वारा संचालित होता है । हिलेरी ने सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सामने अपने बयान में कहा, अमेरिका और पाक के बीच के संबंध बहुत जटिल और प्राय: निराशा पैदा करने वाले हैं। उन्होंने कहा, हम अपनी इस सहभागिता को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और हमारा ध्यान पाकिस्तान की राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के अलावा हमारे साझा खतरों पर काम करने की ओर है। सीनेटर रिचर्ड लूगर के एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति समृद्ध लोगों से संचालित होती है । उन्होंने कहा, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर यह बहुत जटिल है। उन्होंने कई फैसले किए हैं, जिनका हम समर्थन करते हैं और कैरी-लूगर-बर्मन इसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से था लेकिन वे बहुत सी राजनीतिक परेशानियों में घिरे हैं क्योंकि उनका राजनीतिक तंत्र समृद्ध लोगों द्वारा संचालित होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com