विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

'समाधान का हिस्सा हैं मुसलमान, परेशानी का नहीं'

वाशिंगटन: अमेरिका में मुसलमानों की कट्टरता पर शुरू हो रहे विवादित कांग्रेस सम्मेलन की पूर्व संध्या पर व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा प्रशासन यह मानता है कि अमेरिका में रह रहे मुसलमान परेशानियों का नहीं बल्कि वे समाधान का हिस्सा हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, हम यह मानते हैं कि अमेरिकी मुसलमान हल का एक हिस्सा हैं, परेशानी का नहीं। यह मुसलमानों के सहयोग का ही नतीजा है कि हम इस मुद्दे को संबोधित कर रहे हैं। कार्नी ने कहा, हमने कहा था कि हम इस मुद्दे पर कांग्रेस सम्मेलन का स्वागत करते हैं । हमें लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। अमेरिका के राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार डेनिस मैकडोंग ने इस मुद्दे और हिंसात्मक चरमपंथ पर व्हाइट हाउस की स्थिति के बारे में बात की और कहा कि प्रशासन की सोच बिल्कुल सही है। आंतरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा ,अमेरिकी मुसलमान समुदाय में कट्टरपंथ का विस्तार और इस विषय पर समुदाय की प्रतिक्रिया पर सुनवायी के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुसलमान, परेशानी, समाधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com