
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
शिकागो:
अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने डोनाल्ड प्रशासन में उठाए गए कुछ कदमों के बारे में कहा कि उन्हें न तो किसी तरह का डर है और न ही किसी तरह की आशा है. ‘काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस’ (सीएआईआर) की शिकागो इकाई के लिए धनसंग्रह कार्यक्रम में करीब 1,200 लोग शामिल हुए जिनमें अधिकांश मुस्लिम रहे. इस कार्यक्रम में अहमद रिहाब नामक व्यक्ति ने कहा, ‘यह लड़ाई सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘आप उन लोगों को देखिए जो लोग अच्छे लोगों को इस देश में आने से प्रतिबंधित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को रोका जा रहा है जिनका कोई अपराध नहीं है सिवाय इसके कि वे मुसलमान हैं.’ इस समूह ने घृणा अपराधों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘आप उन लोगों को देखिए जो लोग अच्छे लोगों को इस देश में आने से प्रतिबंधित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को रोका जा रहा है जिनका कोई अपराध नहीं है सिवाय इसके कि वे मुसलमान हैं.’ इस समूह ने घृणा अपराधों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं