विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे...

अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे...
व्हाइट हाउस के एक आला अधिकारी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दोनों देशों की मजबूती की बात कही...
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक आला अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिका के भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे. दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्‍तों की मजबूती के प्रयास किए जा रहे हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर हुई बातचीत के संबंध में किए सवाल पर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उनके बीच हाल ही में बेहतरीन बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच संबंध उत्तरोत्तर मजबूत होते रहेंगे.'

बहरहाल, स्पाइसर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीटों के विस्तार के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन किया था.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ने कहा, 'मैं सुरक्षा परिषद की सीटों के संबंध में और कुछ नहीं कहूंगा'. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'राष्ट्रपति इस बात से काफी खुश हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद के लिए निकी हेली के नाम को मंजूरी मिली है और वह अपना पहला सप्ताह न्यूयॉर्क में बिता रही हैं. वह हमारा प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा काम करेंगी'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, ट्रंप प्रशासन, डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिका, भारत, पीएम नरेंद्र मोदी, White House, Trump Administration, Donald Trump, USA, India, PM Narendra Modi