विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

बैंकॉक में भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए वार्ता का अमेरिका ने किया स्वागत

बैंकॉक में भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए वार्ता का अमेरिका ने किया स्वागत
भारत और पाक के एनएसए (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक में सप्ताहांत में हुई एनएसए स्तर की वार्ता का स्वागत किया है और कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच संबंधों का ‘सामान्य होना’ दोनों देशों और पूरे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

दोनों देशों के बीच बातचीत जरूरी
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हम भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच बैठक की खबरों का स्वागत करते हैं। हम उन सभी कदमों का स्वागत करते हैं जो भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने, वार्ता करने और निकट संबंध स्थापित करने के लिए उठा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में हुई वार्ता के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य होना दोनों देशों और इलाके के लिए महत्वपूर्ण है। 4 घंटे तक चली इस वार्ता में दोनों देशों के विदेश सचिवों ने हिस्सा लिया था।

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं सुषमा
विदेश मंत्रालय ने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस सप्ताह हार्ट ऑफ एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई नेता हिस्सा लेंगे।

अधिकारी ने कहा, हम खुश हैं कि पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। हम इस बात को भी प्रोत्साहित करते हैं कि राष्ट्रपति गनी, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे।

प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, यह बैठक अमेरिका और इसमें भाग लेने वाले सभी देशों को स्थायी, शांतिपूर्ण और समृद्ध अफगानिस्तान के प्रति हमारी साझी प्रतिबद्धता पर चर्चा करने का अवसर मुहैया कराती है। इस्लामाबाद में पांचवीं हार्ट ऑफ एशिया बैठक में अमेरिका के उपविदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, एनएसए वार्ता, भारत-पाकिस्तान, अमेरिका, Sushma Swaraj, NSA Talk, India-Pakistan, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com