अमेरिका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान निवर्तमान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर के पति ने कमला हैरिस से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर के पति ब्रूस फिशर अपनी पत्नी के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके एक हाथ में बीयर की केन है. दूसरे हाथ में उन्होंने बाइबल थाम रखी है.
इसपर ब्रूस कुछ मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन उन्होंने न तो हैरिस से नज़र मिलाई और न ही हाथ मिलाया.
हैरिस ने पहले सीनेटर बनीं डेब से हाथ मिलाया. फिर वो ब्रूस की ओर बढ़ीं, लेकिन ब्रूस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बजाय उन्होंने बस थैंक्यू कहा और अपना हाथ पैंट की जेब में डाल लिया. ब्रूस की इस हरकत पर कमला हैरिस का अजीब रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया.
लेखक डॉन विंसलो ने ब्रूस के हाव-भाव को "अपमानजनक" कहा, उन्होंने कहा, "वह कमला हैरिस से हाथ मिलाने के लिए कुछ सेकंड का समय नहीं जुटा सके."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं