विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा ने ली शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के प्रमुख के तौर पर शपथ

भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा ने ली शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के प्रमुख के तौर पर शपथ
सीमा वर्मा को अमेरिकी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा का अग्रणी विशेषज्ञ बताया गया
वॉशिंगटन: उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने व्हाइट हाउस में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वास्थ्य सेवा की प्रमुख एजेंसी का नेतृत्व करने के लिये अमेरिका के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक का चयन किया है.’ सीमा वर्मा 13 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक खरब डॉलर की मेडिकेयर और मेडिकेड सेवाओं का नेतृत्व करेंगी. सीमा ट्रंप प्रशासन में शामिल की जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी सदस्य हैं.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में अपनी सेवा देने वाली कैबिनेट रैंक की पहली अधिकारी हैं. निक्की भारतीय मूल की हैं. निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में दो दशक से लंबे योगदान के बाद सीमा को यह शीर्ष संघीय पद हासिल हुआ है. सीमा ने इंडियाना, आयोवा, ओहियो, केंटकी और मिशिगन जैसे राज्यों में स्वास्थ्य सेवा सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

सीमा ने कहा 'मैं राष्ट्रपति की आभारी हूं और निजी क्षेत्र के अविश्वस्नीय प्रतिभाशाली समूहों को सरकारी सेवाओं में लाने की सराहना भी करती हूं.’ उन्होंने कहा ‘मैं इस दल का हिस्सा बन खुश हूं.’ सीमा ने कहा कि इस समय देश की स्वास्थ्य सेवा चौराहे पर खड़ी है और उसे दुरस्त करने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक पेंस, व्हाइट हाउस, डोनाल्ड ट्रंप, Mike Pence, White House, Donald Trump