विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नया मंत्र : 'बाई अमेरिकन हायर अमेरिकन'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नया मंत्र : 'बाई अमेरिकन हायर अमेरिकन'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन' का नया मंत्र दिया है और कारोबारी नियमों को 'बेहद सख्ती' से लागू करने तथा 'विदेशी धोखाधड़ी' रोकने का संकल्प जताया है.

ट्रम्प ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उद्घाटन के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा, 'हम लोग बेहद सख्ती से कारोबारी नियमों को लागू करने और विदेशी धोखाधड़ी को रोकने जा रहे हैं. जबरदस्त धोखा है. हम लोग अपनी फैक्टरियों में अपने कामगारों द्वारा बने सामान चाहते हैं, जिन पर वो चार शानदार शब्द खुदे हों : 'मेड इन यूएस'.''

वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, 'आपका राष्ट्रपति होने के नाते अमेरिकी भावना को ताकत दिलाने और अपने महान लोगों को काम पर वापस लाने के लिए मैं हर वो काम करूंगा जो मैं कर सकता हूं. यही हमारा मंत्र है : 'बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन'.'' ट्रम्प ने वहां मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर अमेरिका के अंदर नौकरियां वापस लाने के लिए सबकुछ करेंगे, जिसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है.

उन्होंने कहा, 'नवंबर से नौकरियों में बढ़ोत्तरी शुरू हो चुकी है. हमलोग देख रहे हैं कि कंपनियां अमेरिका में फैक्टरियां लगा रही हैं और देश के लोगों पर नौकरी पर रख रहे हैं. फोर्ड, जनरल मोटर्स, फिएट-क्रिसलर -- ऐसे कई नाम हैं. कई पहले से ही हैं और वे देश में हजारों नौकरियां पैदा कर रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कारोबारी माहौल पहले से ही बदल चुका है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, America, डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, Economic Policies, आर्थिक नीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com