विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

पाकिस्तान के मुद्दे पर बात करे चीन : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चीन के अपने समकक्ष से पाकिस्तान के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए कहा है। इन दोनों देशों के इस्लामाबाद के साथ नजदीकी संबंध हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम लोगों ने पहले इस बारे में कहा था लेकिन हालिया घटनाक्रम और पाकिस्तान तथा चीन के नजदीकी संबंधों के कारण यह बातचीत तत्काल शुरू की जानी है। पिछले कुछ सप्ताहों से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर हिलेरी का यह अनुरोध महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पाक सेना विशेषकर आईएसआई पर आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इन आरोपों का कड़ाई से खंडन किया था। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 66वीं बैठक से इतर हिलेरी ने चीन के विदेश मंत्री यांग जिएची से मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, बातचीत