वाशिंगटन:
अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान की कोशिशों के बारे में कहा है वहां मौजूद आतंकवादी आगे चलकर आस्तीन के सांप साबित होंगे। अफगानिस्तान में नियुक्त अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल डेविड पेट्रियस ने कहा, मुझे लगता है कि यह मान्यता मजबूत होने लगी है कि सिर्फ आपके पड़ोसियों के बच्चे को डसने वाले जहरीले सांप को आप अपने घर में रहने की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि आगे चलकर वह आस्तीन का सांप साबित होगा। उन्होंने कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा, मुझे लगता है कि इस मामले में ऐसा ही कुछ साबित हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, आतंकवादी, अमेरिका, नुकसान