वाशिंगटन:
अमेरिका लीबिया के लोगों की सहायता के लिए देश के करीब तक सामान पहुंचाने की तैयारियों में जुट गया है। इसमें मुख्य तौर पर मानवीय सहायता की ओर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, हम उस क्षेत्र में सामान पहुंचाने की तैयारियों में लगे हुए हैं, खासतौर पर हमारा ध्यान मानवीय सहायता की ओर है, लेकिन जैसा मैंने और संयुक्त राष्ट्र में हमारी राजदूत ने मंगलवार को कहा, हम किसी भी विकल्प को नकार नहीं रहे। उन्होंने कहा, हम पहले ही अपनी तरफ से और संयुक्त राष्ट्र एवं यूरोपीय संघ के माध्यम से काफी कुछ कर चुके हैं। शुक्रवार को जो प्रतिबंध लगाए गए, उनके तहत पहले ही लीबिया के शासकों की अपनी 30 अरब डॉलर की संपत्ति तक पहुंच रोकी जा चुकी है। इससे उन तक यह कड़ा संदेश पहुंचाया गया है कि वे जैसा व्यवहार कर रहे हैं, अगर उन्होंने वह जारी रखा तो उसके क्या परिणाम होंगे। कार्ने ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह लीबिया में मानवाधिकार उल्लंघनों के मामलों को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में ले जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, अमेरिका, सहायता, तैयारी