विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2011

अमेरिका का लीबिया पर हवाई हमले का आह्वान

मास्को: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि सुरक्षा परिषद को केवल लीबिया के उड़ान वर्जित क्षेत्र के बारे में ही नहीं बल्कि लीबियाई शासक मुअम्मार गद्दाफी के समर्थक सुरक्षा बलों के खिलाफ हवाई हमले को लेकर भी विचार करना चाहिए। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार गद्दाफी समर्थक सुरक्षा बल विद्रोहियों के प्रभाव वाले देश के पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं। विद्रोहियों ने इस दौरान नरसंहार की आशंका जताई है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र को तेजी से कोई कदम उठाना होगा। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसान राइस ने न्यूयार्क में पत्रकारों से बताया, "अमेरिका लीबिया में नागरिकों के जान की जोखिम और जमीनी हालात को देखते हुए कोई कदम उठाने की तैयारी से पहले उड़ान वर्जित क्षेत्र के अलावा किसी अन्य कार्रवाई को लेकर विचार कर रहा है।" उन्होंने बताया कि अमेरिका एक ऐसे ही प्रस्तावित मसौदे के लिए मतदान करने के वास्ते प्रेरित करेगा जिसके लिए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी का समर्थन मिला हुआ है। उधर, कुछ राजनयिकों ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के कदम उठाने को लेकर इसे विवादित करार देते हुए सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाया है। रूस लीबिया में किसी भी तरह के सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ है। रूसी राजदूत विताली चुर्किन ने संघर्ष विराम का एक प्रस्ताव पेश किया था, हालांकि इसमें वह कामयाब नहीं हो पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, लीबिया, हमला, US, Libya, Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com