विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

अमेरिकी सांसदों ने पेकान पर भारत के शुल्क में कटौती का किया स्वागत

सांसदों ने कहा कि यह निर्णय अमेरिका के पेकान उत्पादकों की ओर से एक दशक से अधिक के द्विदलीय, सहयोगी प्रयासों को दर्शाता है. जॉर्जिया, अमेरिका में शीर्ष पेकान उत्पादक राज्य है और स्थानीय उद्योग का मूल्य 250 मिलियन अमरीकी डॉलर है.

अमेरिकी सांसदों ने पेकान पर भारत के शुल्क में कटौती का किया स्वागत
अमेरिकी सांसदों ने पेकान पर भारत के शुल्क में कटौती का स्वागत किया है.
वाशिंगटन:

जॉर्जिया के प्रभावशाली सांसदों के एक समूह ने शुक्रवार को अमेरिकी पेकन (अखरोट) निर्यात के टैरिफ को 70 प्रतिशत तक कम करने के भारत सरकार के फैसले का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि इस कदम से हजारों किसानों को लाभ होगा और अमेरिकी पेकन उद्योग के लिए यह एक बड़ी बात है.

सीनेट कृषि समिति के सदस्य  राफेल वार्नाक ने कहा, "अमेरिका के लगभग एक तिहाई पेकान का उत्पादन जॉर्जिया करता है, और भारत सरकार की यह घोषणा स्वागत योग्य खबर है. यह जॉर्जिया की वैश्विक पहुंच का विस्तार करेगी, और एक प्रमुख कृषि राज्य के रूप में हमारे राज्य की स्थिति को और मजबूत करेगी."

हाउस एग्रीकल्चर कमेटी के वाइस चेयरमैन ऑस्टिन स्कॉट, हाउस एग्रीकल्चर कमेटी के रैंकिंग सदस्य डेविड स्कॉट, और कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य और औषधि प्रशासन, और संबंधित एजेंसियों पर सदन विनियोग उपसमिति के रैंकिंग सदस्य सैनफोर्ड डी बिशप जूनियर ने अमेरिकी पेकन निर्यात पर शुल्क को 70 प्रतिशत तक कम करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय अमेरिका के पेकान उत्पादकों की ओर से एक दशक से अधिक के द्विदलीय, सहयोगी प्रयासों को दर्शाता है. जॉर्जिया अमेरिका में शीर्ष पेकान उत्पादक राज्य है और स्थानीय उद्योग का मूल्य 250 मिलियन अमरीकी डॉलर है.

यह भी पढ़ें-
दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में कम हो रही ठंड, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा
अडाणी समूह के क्रेडिट प्रोफाइल पर किसी प्रकार का तुरंत प्रभाव नहीं पड़ेगा : रेटिंग एजेंसी Fitch

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com