बीजिंग:
चीन की आधिकारिक मीडिया ने कहा है कि भारत को अमेरिका और जापान के ‘जाल’ में नहीं फंसना चाहिए जो बीजिंग को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ अपने संपादकीय में कहा, ‘‘वाशिंगटन हिंद महासागर में चीन को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली का इस्तेमाल करने की उम्मीद करता है. टोक्यो भारत की मदद से प्रशांत महासागर में चीन के संतुलन बनाने का इरादा रखता है.’’ उसने कहा, ‘‘ये सारी चीजें भारत के लिए रणनीतिक अवसर के तौर पर नजर आती हैं, लेकिन ये बिछाए गए जाल से ज्यादा कुछ नहीं हैं. एक बार भारत इनके जाल में फंस गया तो वह अमेरिका एवं जापान के लिए महज एक प्यादा बनकर रह जाएगा.’’
अखबार ने लिखा, ‘‘एक देश के तौर पर खुद को बड़ी ताकत के रूप में देखने वाला भारत अगर अपनी सुरक्षा को लेकर बाहर की ताकतों पर निर्भर करता है तो वह खुद से अन्याय करेगा. भारत के विकास के लिए सबसे अच्छा रास्ता यह है कि वह अपने पड़ोसियों को लेकर अधिक सहज बने और रेशम मार्ग जैसी क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं का हिस्सा बने.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अखबार ने लिखा, ‘‘एक देश के तौर पर खुद को बड़ी ताकत के रूप में देखने वाला भारत अगर अपनी सुरक्षा को लेकर बाहर की ताकतों पर निर्भर करता है तो वह खुद से अन्याय करेगा. भारत के विकास के लिए सबसे अच्छा रास्ता यह है कि वह अपने पड़ोसियों को लेकर अधिक सहज बने और रेशम मार्ग जैसी क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं का हिस्सा बने.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, India, चीन, China, अमेरिका और जापान का जाल, Trap Of The US And Japan, ग्लोबल टाइम्स, Global Times