- ट्रंप की टीम H-1B वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है, जिससे आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई है
- भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीजा अपॉइंटमेंट को आगे बढ़ाने की सूचना दी है
- यदि आवेदक पुराने अपॉइंटमेंट की तारीख पर दूतावास पहुंचता है तो उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा
अगर आप अमेरिका में जाकर पढ़ना या काम करना चाहते हैं तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगालेगी. यह चेक किया जाएगा कि आप क्या पोस्ट करते हैं, अमेरिका और उसके हितों को लेकर आपकी सोच क्या है. जब से सोशल मीडिया की जांच (वेटिंग) का यह नया नियम बनाया गया है, इसने एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. इसकी वजह से H-1B वीजा के लिए भारत से आवेदन करने वाले लोगों के एप्लीकेशन पर मुहर लगाने में बड़े पैमाने पर व्यवधान पैदा हो गया है. हालात यह है कि H-1B वीजा के लिए कई भारतीयों के लिए अमेरिकी दूतावास में अपॉइंटमेंट अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब भारत में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार, 9 दिसंबर की रात वीजा आवेदकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
इसमें कहा गया है, "अगर आपको एक ईमेल मिला है जिसमें बताया गया है कि आपके वीजा अपॉइंटमेंट को आगे बढ़ाया (रिशेड्यूल) गया है, तो मिशन इंडिया आपको अपॉइंटमेंट की नई तारीख पर आपकी सहायता करने के लिए तत्पर है."
ATTENTION VISA APPLICANTS - If you have received an email advising that your visa appointment has been rescheduled, Mission India looks forward to assisting you on your new appointment date. Arriving on your previously scheduled appointment date will result in your being denied…
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) December 9, 2025
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, H-1B वीजा के लिए दिसंबर में होने वाले इंटरव्यू को अगले साल मार्च तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, कितने भारतीय आवेदकों के अपॉइंटमेंट को आगे टाला गया है, इसकी सटीक संख्या पता नहीं है. एक प्रमुख बिजनेस इमिग्रेशन लॉ फर्म के वकील स्टीवन ब्राउन ने कहा है, "मिशन इंडिया इस बात की पुष्टि करता है जो हम सुन रहे हैं. उन्होंने आने वाले हफ्तों में कई अपॉइंटमेंट को रद्द कर दिया है. सोशल मीडिया जांच करने के लिए इन अपॉइंटमेंट को मार्च के लिए टाल दिया गया है."
Mission India confirms what we have been hearing. They have cancelled a number of appointments in the coming weeks and rescheduled them for March to allow for the social media vetting. https://t.co/gjsIDxmPOX
— Steven Brown (@AttyStevenBrown) December 9, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई H-1B वीजा पॉलिसी के तहत सितंबर में इसपर एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की फीस भी थोपी थी. अब वो इसके लिए अप्लाई करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रहे हैं. इस वीजा की मदद से कुशल भारतीय वर्कर्स अमेरिका में जाकर काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका आओ, अमेरिकियों को सिखाओ और लौट जाओ... ट्रंप की नई H-1B वीजा पॉलिसी चौंकाने वाली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं