विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2014

अमेरिका ने कहा, इराक में पड़ोसी देश मिलीजुली सरकार को प्रोत्साहन दें

अमेरिका ने कहा, इराक में पड़ोसी देश मिलीजुली सरकार को प्रोत्साहन दें
वाशिंगटन:

अमेरिका ने इराक के पड़ोसी देशों, खासकर ईरान से बगदाद में सुन्नी उग्रवादियों की हिंसा के मद्देनजर स्थिरता और शांति की खातिर एक मिली-जुली सरकार को प्रोत्साहन देने के लिए कहा है।

उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोडेस ने कहा, हम सभी पड़ोसियों से कहते हैं कि अगर आप इराक में तनाव कम करना चाहते हैं तो आपको संयुक्त प्रशासन को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि ईरान मिली-जुली सरकार बनाने की प्रक्रिया को प्रोत्साहन देने में अपने प्रभाव का उपयोग कर सकता है। ‘क्योंकि इराक में सुन्नी बहुल इलाकों में ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लैवेंट’ (आईएसआईएल) की पकड़ मजबूत होना ईरान के हित में नहीं है। इसलिए ईरान को इराक में गुटीय राजनीति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

बेन ने कहा, वहां पर बहुत अधिक अस्थिरता किसी भी पड़ोसी देश के हित में नहीं है। इसलिए ईरान और अन्य पड़ोसी देशों के लिए हमारा संदेश है कि हमें इराक में मिली-जुली समावेशी सरकार का समर्थन करना चाहिए।

रोडेस ने कहा कि अमेरिका इराक के लिए सऊदी अरब की ओर से की गई 50 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता दिए जाने की घोषणा का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, हम सऊदी अरब के इस कदम का स्वागत करते हैं। मेरे विचार से इससे यह संकेत मिलता है कि अब देशों को इस जरूरत की ओर देखना चाहिए और आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरह की प्रक्रिया में सहयोग देना चाहिए। उप- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा साफ कर चुके हैं कि इराक के वर्तमान हालात को देखते हुए अमेरिकी सैन्य समाधान पर विचार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, आखिरकार, इराकियों के लिए इन चुनौतियों का समाधान खुद करना जरूरी है और इसकी शुरुआत एक मिलीजुली सरकार बनने से होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, इराक में मिलीजुली सरकार, इराक पर अमेरिका, Iraq, Violence In Iraq, US On Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com