
- पूर्वी इराक के एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में 61 लोगों की मौत हो गई है.
- सोशल मीडिया पर इराक में लगी इस भीषण आग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
- वायरल वीडियो में पांच मंजिला इमारत में भयंकर आग की लपटें दिखाई दे रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में 61 लोगों की मौत हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने गुरुवार को प्रांत के गवर्नर के हवाले से खबर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अल-कुट में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगी दिखाई दे रही है. इमारत में भयंकर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
आईएनए के अनुसार, आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन गवर्नर ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने की वजह पता चल पाएगी. आईएनए ने गवर्नर के हवाले से कहा, "हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं