विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2011

कूटनीतिक मुलाकातों में व्यस्त रहे प्रधानमंत्री

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने न्यूयार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को ईरान, जापान और श्रीलंका के नेताओं से मुलाकात की। भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सम्बंधों, व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता, आगामी पूर्वी एशिया शिखर वार्ता के संदर्भ में क्षेत्रीय मुद्दों और दोनों देशों के वैश्विक साझेदारी पर विचार किया। सभी देशों द्वारा नाभिकीय संयंत्रों की सुरक्षा समीक्षा किए जाने के बाद भी दोनों देशों ने नाभिकीय सहयोग पर वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई। इसके अलावा जी-4 समूह में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए बातचीत जारी रखने पर दोनों देशों ने स्वीकृति प्रकट की। जी-चार सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के इच्छुक देशों का समूह है, जिसमें भारत, जापान, ब्राजील एवं जर्मनी शामिल हैं। इसके बाद मनमोहन सिंह ने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मुलाकात की। एक दिन पहले ही महासभा में अहमदीनेजाद के भाषण से नाराज अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों के समूह ने संयुक्त राष्ट्र सभा से बहिर्गमन किया था। जब मथाई से पूछा गया कि क्या फिलस्तीन को समर्थन देने एवं अहमदीनेजाद के साथ बैठक करने से नई दिल्ली और वाशिंगटन के सम्बंधों पर असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, "हमारे द्विपक्षीय सम्बंधों पर आधारित यह बैठक पूर्व निर्धारित थी।" श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने श्रीलंका के उत्तरी हिस्सों के तमिल बहुल इलाकों में शक्तियों के विकेंद्रीकरण पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों देशों के मछुआरों की बैठक पर भी सहमति बनी। शनिवार को महासभा को सम्बोधित करने के बाद मनमोहन सिंह की नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई एवं दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सलवा कीर से मुलाकात का कार्यक्रम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कूटनीतिक, मुलाकात, व्यस्त, प्रधानमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com