प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात बुधवार शाम को देश के 11 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) के विजेताओं से हुई. इन विजेताओं ने अपनी मेहनत और लगन से देश में एक अलग पहचान बनाई. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को इन 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से सम्मानित किया था. हर साल यह पुरस्कार इनोवेशन, सोशल सर्विस, आर्ट एंड कल्चर, खेल और वीरता के लिए दिया जाता है. 11 बच्चों में एम.गौरवी रेड्डी भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इनके बारे में जानकारी दी.
भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के लिए M. Gauravi Reddy को शुभकामनाएं दीं
M. Gauravi Reddy is a prolific dancer. She has been performing at various programmes and is very passionate about Indian culture. Delighted that she has been conferred the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar. pic.twitter.com/NRYzY4nExc
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2023
M. Gauravi Reddy ने देश की विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ये तेलंगना की रहने वाली हैं. अभी इनकी उम्र 17 साल ही है. ये 2016 में अंतरराष्ट्रीय नृत्य परिषद (यूनिसेफ ग्रीस) में नामांकित होने वाली सबसे कम उम्र (12 साल) की बच्ची बनीं. एक कुशल नृत्यांगना के रूप में उन्होंने कई मंचों पर शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया.
M.Gauravi Reddy awarded with the #PradhanMantriRashtriyaBalPuraskar, 2023 for her excellence in the field of Art & Culture#RashtriyaBalPuraskar pic.twitter.com/4qtOkTSgFw
— PIB India (@PIB_India) January 23, 2023
पीएम मोदी ने M. Gauravi Reddy की बड़ाई करते हुए लिखा है- M. Gauravi Reddy एक बेहतरीन नृत्यांगना हैं. भारतीय संस्कृति के कई रूपों को इन्होंने प्रस्तुत किया है. हमें बेहद खुशी है कि आपको प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं