रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. इस युद्ध में यूक्रेन के कई शहरों को भारी जान-माल की क्षति पहुंची है. अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. कनाडा ने भी रूसी सेना के यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर आलोचना की है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, कनाडा के सांसदों ने यूक्रेन में रूस के हमलों को "नरसंहार" करार देने को लेकर सांसदों ने बुधवार को सर्वसम्मति से वोटिंग की. संसद के सदस्यों ने कहा कि मॉस्को द्वारा "मानवता के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध अपराधों के पर्याप्त सबूत" मौजूद हैं.
कैनेडियन हाउस ऑफ कॉमन्स (Canadian House of Commons) के प्रस्ताव में कहा गया है कि रूस द्वारा युद्ध अपराधों में बड़े पैमाने पर अत्याचार, यूक्रेनी नागरिकों की जानबूझकर हत्या के व्यवस्थित उदाहरण मिले हैं. इनमें लाशों के साथ गलत व्यवहार, यूक्रेनी बच्चों का जबरन स्थानांतरण, यातना, शारीरिक नुकसान, मानसिक नुकसान और बलात्कार जैसे अपराध शामिल हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने संबोधन के दौरान रूस पर जमकर निशाना साधा था. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस का रवैया आतंकियों से अलग नहीं है. उन्होंने कहा था कि दुनिया को यू्क्रेन का पूरा सच जानना अभी बाकी है. जेलेंस्की ने कहा कि Bucha शहर को रूसी सेना के कब्जे से छुड़ाने के बाद वहां पर सामूहिक कब्रें मिली हैं. लोगों के शव मिले हैं.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करने के लिए बुधवार को यूक्रेन पहुंचे. इससे पहले उन्होंने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी जिन्होंने मारियुपोल में अजोवस्ताल संयंत्र से आम लोगों को निकालने में संयुक्त राष्ट्र को शामिल करने पर सैद्धांतिक मंजूरी दी.
ये भी देखें-
राहुल गांधी ने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि प्रशांत किशोर इनकार कर देंगे : सूत्र
पीके के प्रजेंटेशन में सिर्फ डेटा था, नेतृत्व पर कुछ नहीं, एनडीटीवी से बोले पी. चिदंबरम
पारिवारिक टैक्स विवाद में घिरे ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बड़ी राहत, जांच में पाए गए निर्दोष
ये भी देखें-सिटी सेंटर : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर विवाद, क्या इसके पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं