विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

सन फ्रांसिस्को बे के ऊपर दो विमानों की टक्कर

सन फ्रांसिस्को:

सन फ्रांसिस्को बे के ऊपर दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हो गई। इनमें से एक विमान सुरक्षित उतार लिया गया। दूसरा विमान दुर्घटना के बाद पानी में गिर पड़ा, जिसका पायलट लापता है।

अमेरिकी तटरक्षक बल की प्रवक्ता लोउमानिया स्टीवर्ट ने कहा कि रविवार दोपहर हुई इस टक्कर के बाद पानी में मलबा देखा गया।

संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर का कहना है कि टक्कर सेसना 210 और हॉकर सी फ्यूरी टीएमके 20 के बीच हुई। दोनों ही विमानों में एक-एक व्यक्ति सवार था।

ग्रेगर का कहना है कि दुर्घटना के बाद सेसना पानी में गिर गया और हॉकर के चालक ने एक छोटे हवाईअड्डे पर अपने विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया। बताया जाता है कि इस चालक को कोई चोट नहीं आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सन फ्रांसिस्को, विमानों की टक्कर, Two Planes Collide, San Pablo Bay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com