विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

मॉन्ट्रियल के निकट मॉल के उपर दो छोटे विमान टकराए, एक व्यक्ति की मौत

मॉन्ट्रियल के निकट मॉल के उपर दो छोटे विमान टकराए, एक व्यक्ति की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
कनाडा: मॉन्ट्रियल में एक व्यस्त शॉपिंग मॉल के उपर दो छोटे विमानों के टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. क्यूबेक के जनसुरक्षा मंत्री मार्टिन कोइटेयुक्स ने मॉन्ट्रियल में एक समारोह में शिरकत करते हुए इस संबंध में जानकारी दी. क्यूबेक के लोगुएइल शहर की पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों में केवल एक-एक विमान चालक था और दोनों घायल हो गए हैं

मॉन्ट्रियल के दक्षिणी तट पर सेवाएं देने वाले पुलिस बल की प्रवक्ता नैंसी कोलागियाकोमो ने कहा ‘एक विमान एक स्टोर की छत पर गिरा और एक विमान पार्किंग स्थल में गिरा.’ एक प्रत्यक्षदर्शी न्हील मार्टिनेज ने कहा कि उसने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में एक व्यक्ति देखा, जिसका शव कुचल गया प्रतीत होता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉन्ट्रियल, विमानों की टक्कर, Montreal, Two Planes Collide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com