विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

सीरिया में दो बम ब्लास्ट, 26 की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल

सीरिया में दो बम ब्लास्ट, 26 की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो
दमिश्क: सीरिया के पूर्वी हसाका प्रांत में सोमवार को हुए दो बम धमाकों में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सना के मुताबिक खशमान और महाता में हुए धमाकों में महिलाओं और बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, "बम धमाके का कारण आत्मघाती हमलावर था, जिसने खशमान के बाहरी इलाके में विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी में विस्फोट किया।" इसके कारण कई लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाओं और बच्चे समेत कई घायल हो गए।

उसके आधे घंटे बाद एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने महाता में विस्फोटकों से भरे पानी के टैंकर समेत खुद को उड़ा लिया।

सना के मुताबिक, दोनों विस्फोटों से भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसके साथ स्कूल के पास हुए विस्फोट के चलते महिलाएं और बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। सीरिया में ब्रिटेन की पर्यवेक्षक सीरियन ऑब्जर्वेटरी ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पहले विस्फोट ने कुर्द सेनानियों की चौकी को हिलाकर रख दिया, जबकि दूसरे पानी टैंकर के विस्फोट ने हसाका में नेशनल डिफेंट फोर्स के स्थानीय ऑफिस को निशाना बनाया गया।

सना के मुताबिक इस विस्फोट के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर आरोप लगया गया है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी समूह, आत्मघाती हमलों से लोगों और बच्चों के जीवन को 'पंगु' बनाना चाहता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, बम ब्लास्ट, 26 की मौत, 70 लोग घायल, Syria, Bomb Blast, 26 Killed, 70 Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com