विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

ट्यूनिशिया हमला : 38 लोगों की जान लेने वाले हमलावर को मिल रही थी मदद

ट्यूनिशिया हमला : 38 लोगों की जान लेने वाले हमलावर को मिल रही थी मदद
ट्यूनिशिया समुद्र तट पर हए हमले का फाइल फोटो...
ट्यूनिशिया में सौसे शहर के समुद्र तट स्थित एक रिजॉर्ट पर गोलीबारी कर 38 लोगों की जान ले लेने वाले बंदूकधारी को अन्य साथियों से मदद मिल रही थी।

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्यूनिशिया के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली आरोई ने कहा कि अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि सीफेद्दीन रेजगुई का कोई साथी भी था, जिसने कालाश्निकोव रायफल उसे उपलब्ध कराई थी।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि रेजगुई ने अपने छाते के अंदर रायफल छिपा रखी थी और उसने होटल इंपेरियल मरहबा में दाखिल होने से पहले समुद्र तट पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इधर, अधिकारियों ने रविवार को यह पुष्टि की कि 38 मृतकों में 30 ब्रिटिश नागरिक भी थे।

ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि 16 पुलिस अधिकारियों को ट्यूनिशिया भेजा गया है और सैकड़ों ब्रिटेन में इस मामले पर काम कर रहे हैं। यह लंदन में वर्ष 2005 विस्फोट के बाद आतंकवाद विरोधी सबसे बड़ी जांच है।

ट्यूनिशिया सरकार ने इस्लामिक स्टेट के हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सुरक्षा बढ़ाने की घोषणा की है।

इधर, शुक्रवार को हुआ हमला ट्यूनिशिया में हाल के समय में हुआ सबसे घातक हमला है। मार्च में आतंकवादियों ने राजधानी ट्यूनिश स्थित बाडरे संग्रहालय पर हमले में 22 लोगों को मार डाला था, जिसमें अधिकांश विदेशी नागरिक थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्यूनिशिया, सौसे शहर, ट्यूनिशिया हमला, हमलावर, मोहम्मद अली आरोई, सीफेद्दीन रेजगुई, इस्लामिक स्टेट, Tunisian, Tunisian City Of Sousse, Tunisia Attack, Tunisia Attack Gunmen, Tunisia Beach Resort Attack, Mohamed Ali Aroui, Tunisia Interior Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com