विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी

अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रंप ने कहा कि यह दिन हमें, करुणा, कृपा और सद्भावना के महत्व की याद दिलाता है. दुनिया भर के मुसलमानों के साथ, अमेरिका इन मूल्यों का सम्मान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद भेजी है. इससे पहले, उनके प्रशासन ने पवित्र महीने में व्हाइट हाउस में इफ्तार देने या ईद पर कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा को तोड़ दिया था. ट्रंप ने कहा, अमेरिकी लोगों की ओर से मेलानिया और मैं मुसलमानों को हार्दिक मुबारकबाद भेजते हैं, क्योंकि वे ईद मना रहे हैं.

उन्होंने कहा, छुट्टी का यह दिन हमें, करुणा, कृपा और सद्भावना के महत्व की याद दिलाता है. दुनिया भर के मुसलमानों के साथ, अमेरिका इन मूल्यों का सम्मान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है. बिल क्लिंटन के जमाने से व्हाइट हाउस हर साल साल ईद पर भोज का कार्यक्रम या रमजान में इफ्तार का आयोजन करता था. विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने ईद के दिन एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने धर्म एवं वैश्विक मामलों के कार्यालय के एक अनुरोध को कथित तौर पर खारिज कर दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: