विज्ञापन

ट्रंप ने दिया एक और झटका, वर्क परमिट खुदबखुद रिन्युअल की सुविधा खत्म की, भारतीयों पर पड़ेगा असर

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एक और ऐसा फैसला किया है, जिसा असर वहां काम करने वाले भारतीय पेशेवरों पर पड़ने वाला है. इससे पहले वीजा फीस को काफी बढ़ा दिया गया था.

ट्रंप ने दिया एक और झटका, वर्क परमिट खुदबखुद रिन्युअल की सुविधा खत्म की, भारतीयों पर पड़ेगा असर
Work Permit
  • अमेरिकी सरकार ने प्रवासी पेशेवरों के रोजगार दस्तावेजों के अपनेआप नवीनीकरण की व्यवस्था समाप्त कर दी है
  • 30 अक्टूबर 2025 या उसके बाद दस्तावेज नवीनीकरण के आवेदन करने वाले अप्रवासियों को खुदबखुद एक्सटेंशन नहीं मिलेगा
  • यह निर्णय विशेषकर भारतीय प्रवासी कामगारों को प्रभावित कर सकता है जो अमेरिका में बड़ी संख्या में कार्यरत हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:

अमेरिका ने प्रवासियों के लिए वर्क परमिट के खुदबखुद रिन्युअल  की व्यवस्था को खत्म कर दिया.इससे प्रवासी भारतीय कामगारों को नुकसान हो सकता है. 30 अक्टूबर या उसके बाद रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों रिन्यूअल कराने का आवेदन करने वाले अप्रवासियों को अब अपने आप एक्सटेंशन नहीं मिलेगा.

अमेरिकी सरकार ने प्रवासी पेशेवरों के रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों की अवधि को खुदबखुद बढ़ाने से इनकार कर दिया है. इस कदम से हजारों विदेशी कर्मचारियों विशेषकर भारतीयों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिनकी संख्या सबसे ज्यादा है.

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा, जो विदेशी 30 अक्टूबर 2025 को या उसके बाद अपने दस्तावेजों के नवीनीकरण के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अब अपने आप एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. 30 अक्टूबर से पहले आवेदन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इससे पहले अमेरिका एच-1बी वीजा की फीस को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर चुका है, जो भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए बड़ा झटका था. ट्रंप प्रशासन अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों के लिए नियमों को कठोर कर चुका है. 

ट्रंप प्रशासन ने कहा कि नया नियम सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है. अभी तक जो व्यवस्था है कि अप्रवासियों को उनके वर्क परमिट की समाप्ति के बाद भी 540 दिनों तक अमेरिका में काम करने की अनुमति दी जाती थी, बशर्ते नवीनीकरण आवेदन समय पर दायर किया गया हो, उनको अपनेआप विस्तार मिल जाता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com