विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

स्पेन में भीषण ट्रेन हादसे में 77 लोगों की मौत

स्पेन में भीषण ट्रेन हादसे में 77 लोगों की मौत
सेंटियागो डि कंपोस्टेला (स्पेन): पश्चिमोत्तर स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हुए हादसे में 77 लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक घायल हो गए। यह घटना स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 42 मिनट (भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 12 मिनट) पर हुई।

ट्रेन में 218 यात्री और चार कर्मचारी थे। घटना उस वक्त हुई, जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सेंटियागो डि कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बों में आग लग जाने की वजह से धुआं निकल रहा था। ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक करके चढ़ गए हैं।

यह दुर्घटना सेंटियागो डि कंपोस्टेला के मुख्य रेलवे स्टेशन से तकरीबन चार किलोमीटर दूर तेज गति वाले ट्रैक पर हुई। सेंटियागो डि कंपोस्टेला प्रसिद्ध अल केमिनो डि सेंटियागो तीर्थस्थल के लिए प्रसिद्ध है। गैलिसिया हाई कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बचावकर्मियों ने ट्रेन के मलबे से 73 शव निकाले, जबकि चार और पीड़ितों की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। कुल 143 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने भारी विस्फोट होने की बात कही। दुर्घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर रहने वाली 62-वर्षीय मारिया टेरेसा रामोस ने कहा, मैं घर में थी। तभी मैंने जोरदार आवाज सुनी। यह बहुत जोरदार आवाज थी। काफी धुआं निकल रहा था। उन्होंने कहा, यह दुर्घटना है। लोग चीख रहे थे। किसी ने भी इससे पहले ऐसा नहीं देखा। दुर्घटना जिस स्थान पर हुई उसके पास ही अपने माता-पिता के घर में मौजूद फ्रांसिस्को ओटेरो ने बताया, जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो।

ओटेरो ने कहा, पहली चीज जो मैंने देखी, वह एक महिला का शव था। इससे पहले मैंने कभी शव नहीं देखा था, लेकिन उन सबसे इतर मेरा ध्यान काफी सन्नाटे, कुछ धुएं और आग पर गया। उन्होंने कहा, मेरे पड़ोसियों ने डिब्बों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। ट्रेन मेड्रिड से रवाना हुई थी और पश्चिमोत्तर शहर फेरोल के लिए जा रही थी।

उधर, गैलिसिया क्षेत्र अपने संरक्षक संत जेम्स के सम्मान में जश्न की तैयारी में था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो सेडेना सेर को बताया कि डिब्बे कई बार एक मोड़ पर पलटे और रुककर एक-दूसरे पर चढ़ गए। रेनफे के एक प्रवक्ता ने कहा, जांच चल रही है और हमें प्रतीक्षा करनी होगी। जब हम ट्रेन के ब्लैक बॉक्स को देखेंगे, तब बहुत शीघ्र पता चल जाएगा कि ट्रेन किस गति से जा रही थी। प्रधानमंत्री आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com