विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2019

बांग्लादेश में ट्रेन हादसा 15 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

रेल मंत्रालय के सचिव मोफज्जल हुसैन के हवाले से कहा गया कि घटना की जांच के लिए तीन अलग-अलग जांच समितियों का गठन किया गया है.

बांग्लादेश में ट्रेन हादसा 15 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल
बंग्लादेश में ट्रेन हादसा (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के ब्रह्मनबरिया जिले में मंगलवार को दो ट्रेनों के बीच टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 'ढाका ट्रिब्यून'  ने अपनी रिपोर्ट में ब्रह्मनबरिया के उपायुक्त हयात-उद-दौला खान के हवाले से कहा है कि सिलहट से चटगांव जा रही उद्यान एक्सप्रेस की ढाका जा रही तुर्ना निशिता ट्रेन से मन्दोबाग स्टेशन पर टक्कर हो गई. खान ने बताया कि यह टक्कर लोको मास्टर के सिग्नल का पालन नहीं करने की वजह से हुई. खबर में रेल मंत्रालय के सचिव मोफज्जल हुसैन के हवाले से कहा गया है कि घटना की जांच के लिए तीन अलग-अलग जांच समितियों का गठन किया गया है.

बांग्लादेश: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, 69 लोगों की मौत

वहीं 'डेली स्टार' की खबर के अनुसार उद्यान एक्सप्रेस अखौरा रेलवे जंक्शन पर पटरी बदल रही थी तभी दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है. खबर में कहा गया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. अखौरा रेलवे स्टेशन के प्रभारी श्यामलाल कांती दास ने बताया कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है".

मोबाइल देखते-देखते पटरियों पर जा गिरी महिला, सामने आई ट्रेन और... देखें Viral Video

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अभी कई लोग क्षतिग्रस्त बोगी में फंसे हैं". हादसे के कारण ढाका-चटगांव, ढाका-नोआखली और चटगांव-सिलहट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. 'डेली स्टार' ने खबर में कहा कि अखौरा और लक्षम रेलवे जंक्शन से दो राहत ट्रेनें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए भेजी गई हैं.

VIDEO: हुआ बड़ा रेल हादसा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com