विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अस्पताल में फायरिंग से तीन जख्मी, हमलावर ने की खुदकुशी

फायरिंग की घटना शुक्रवार को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर ब्रॉन्क्स लेबनान हॉस्पिटल में हुई

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अस्पताल में फायरिंग से तीन जख्मी, हमलावर ने की खुदकुशी
न्यूयार्क शहर के ब्रॉन्क्स लेबनान हॉस्पिटल में फायरिंग हुई.
न्यूयार्क: एक बंदूकधारी ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क शहर के एक अस्पताल में फायरिंग की जिससे कई लोग घायल होने का समाचार है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायल लोगों में कम से कम तीन डॉक्टर शामिल हैं. बताया जाता है कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर ब्रॉन्क्स लेबनान हॉस्पिटल में हुई. हमलावर एम 16 राइफल लेकर अस्पताल पहुंचा था. स्थानीय टेलीविजन चैनल एनवाई-1 को राज्य पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान माइकल ब्लेक के रूप में हुई है. सीबीएस न्यूज के अनुसार बंदूकधारी हमलावर अस्पताल का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक शहर के फायर विभाग के एक अज्ञात अधिकारी ने जानकारी दी है कि तीन चिकित्सकों को गोली मार दी गई. हमले का कारण अज्ञात है.

एपी के अनुसार अस्पताल में दो लोगों को गोली मारी गई और बंदूकधारी फरार बताया जा रहा है. टेलीविजन पर आ रही तस्वीरों में अस्पताल की इमारत के आसपास पुलिस की गाड़ियां और दमकल की गाड़ियां खड़ी देखी गईं. इमारत के आसपास पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना रखा था.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com