
नई दिल्ली:
उत्तरी इटली के वेंटिमिगलिया शहर में सोमवार को अवैध प्रवासियों की जांच के दौरान इटली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आईआईटी के तीन छात्रों को रोम में भारतीय मिशन के हस्तक्षेप के बाद कुछ घंटों में छोड़ दिया गया।
आईआईटी दिल्ली के अक्षित गोयल और दीपक भट्ट तथा आईआईटी बंबई के उदय कुसुपति पर्यटक के तौर पर इटली में घूम रहे थे और उनके पास शेनजेन वीजा के साथ वैध पासपोर्ट थे।
तीनों को हिरासत में लेना इटली की गलती थी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इटली के अधिकारियों ने माना है कि तीनों को हिरासत में लेना उनकी गलती थी क्योंकि उनके दस्तावेज सही थे। उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन ने इटली के अधिकारियों के साथ मजबूती से इस विषय को उठाया है।
एक रिश्तेदार से घटना का पता चला
स्वरूप ने बताया कि अक्षित के एक रिश्तेदार से घटना का पता चलने के बाद रोम में भारतीय मिशन हरकत में आया और उसने इटली के गृह मंत्रालय और वेंटिमिगलिया की पुलिस से संपर्क किया। करीब 10 घंटे बाद तीनों छात्रों को छोड़ दिया गया।
छात्रों को पहले 31 मई को रोम में भारतीय दूतावास लाया गया और फिर मिशन ने उसी दिन उनकी फ्रांस के निस की यात्रा के लिए बंदोबस्त किया जहां उन्होंने एक विश्वविद्यालय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत पंजीकरण करा रखा था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आईआईटी दिल्ली के अक्षित गोयल और दीपक भट्ट तथा आईआईटी बंबई के उदय कुसुपति पर्यटक के तौर पर इटली में घूम रहे थे और उनके पास शेनजेन वीजा के साथ वैध पासपोर्ट थे।
तीनों को हिरासत में लेना इटली की गलती थी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इटली के अधिकारियों ने माना है कि तीनों को हिरासत में लेना उनकी गलती थी क्योंकि उनके दस्तावेज सही थे। उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन ने इटली के अधिकारियों के साथ मजबूती से इस विषय को उठाया है।
एक रिश्तेदार से घटना का पता चला
स्वरूप ने बताया कि अक्षित के एक रिश्तेदार से घटना का पता चलने के बाद रोम में भारतीय मिशन हरकत में आया और उसने इटली के गृह मंत्रालय और वेंटिमिगलिया की पुलिस से संपर्क किया। करीब 10 घंटे बाद तीनों छात्रों को छोड़ दिया गया।
छात्रों को पहले 31 मई को रोम में भारतीय दूतावास लाया गया और फिर मिशन ने उसी दिन उनकी फ्रांस के निस की यात्रा के लिए बंदोबस्त किया जहां उन्होंने एक विश्वविद्यालय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत पंजीकरण करा रखा था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इटली, भारतीय छात्र, आईआईटी के छात्र, इटली पुलिस, अक्षित गोयल, दीपक भट्ट, उदय कुसुपति, Italy, Indian Students, IIT Students, Italy Police, Akshit Goyal, Deepak Bhatt, Uday Kusupati