न्यूयार्क:
सोमवार को साल के सबसे लंबे दिन के मौके पर न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर हजारों लोग योग करने के लिए इकठ्ठे हुए। इस सालाना कार्यक्रम की चौदहवीं सालगिरह पर दुनिया के सबसे व्यस्ततम जगहों में से एक पर लोगों ने बाहर आकर अपने 'योग लेसन' लिए और गर्मी के मौसम का स्वागत किया। पहला सत्र स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजे (0900 जीएमटी) शुरु हुआ और अंतिम सत्र 7.30 बजे। ये योगाभ्यास सभी के लिए था जिसकी कोई फीस या शर्त नहीं थी।मौके पर भारी पुलिसबल तैनात था। योग करने के लिए हजारों की तादात में लोगों को दरी दी गई। पिछले साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किए गए पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 17,000 लोगों ने भाग लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूयार्क, टाइम्स स्क्वायर, योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अमेरिका, US, Times Square, Yoga, International Yoga Day