विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2019

सोमालिया के होटल में आतंकवादी हमला, कम से कम सात लोगों की मौत

मेदिना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस आए.

सोमालिया के होटल में आतंकवादी हमला, कम से कम सात लोगों की मौत
किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में शुक्रवार को हुआ हमला
मोगादिशू:

दक्षिण सोमालिया के एक होटल में एक आतंकवादी हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. इस हमले को अल शबाब आतंकवादी संगठन ने एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक से अंजाम दिया.  प्राधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस आए. अलकायदा से जुड़े समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका हे.

सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा, ‘हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है.'

पाकिस्तान में पांच सितारा होटल पर आतंकवादी हमला, चार की मौत: पुलिस 

सुरक्षा अधिकारी अब्दीवेली मोहम्मद ने कहा, ‘पहले कासकेसे के नाम से जाना जाने वाला लोकप्रिय मेदिना होटल विस्फोट से दहल गया. यह होटल किसमायो में स्थित है.' उन्होंने कहा, ‘कई बंदूकधारी घुसे और उन्होंने गोलीबारी आरंभ कर दी लेकिन सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई.' प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुक्तर ने कहा, ‘विस्फोट बहुत बड़ा था.'

केन्या की राजधानी नैरोबी में होटल और कार्यालय परिसर में आतंकी हमला

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि मारे गए लोगों में एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, उसका पति और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अहमद फरहान ने कहा, ‘स्थानीय पत्रकार मोहम्मद सहल के संबंधियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है और मुझे पता चला है कि सामाजिक कार्यकर्ता हुदान नालेयेह और उनके पति की भी इस विस्फोट में मौत हो गेई है.' (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com