भारत के शीर्ष राजनयिक टीसीए राघवन को पाकिस्तान में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वह पहले भी पाकिस्तान में अपनी सेवा दे चुके हैं और फिलहाल सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त हैं।
वर्ष 1982 बैच के आईएफएस अधिकारी राघवन शरत सभरवाल का स्थान लेंगे जो इस माह के अंत तक इस्लामाबाद से लौट रहे हैं। राघवन 10 साल पहले इस्लामाबाद में भारत के उप-उच्चायुक्त रह चुके हैं।
चार साल से भी अधिक समय तक इस्लामाबाद में रह चुके सभरवाल पिछले साल ही सेवानिवृत्त हो रहे थे लेकिन उन्हें भारत सरकार ने पाकिस्तान चुनाव होने तक वहीं बने रहने को कहा था।
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि राघवन के शीघ्र ही नया प्रभार संभालने की आशा है।
सिंगापुर में उच्चायुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले राघवन विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान संबंधी विषय संभालने वाले डिवीजन के प्रमुख थे।
इस्लामाबाद में उप-उच्चायुक्त रहने के अलावा उनकी पिछली विदेशी तैनातियों में अमेरिका, भूटान और कुवैत शामिल हैं।
सिंगापुर में अब राघवन का स्थान विजय ठाकुर सिंह लेंगे जो फिलहाल राष्ट्रपति सचिवालय में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं