विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

काबुल में तालिबान का 'आत्मघाती' हमला, 20 लोगों की मौत

काबुल में तालिबान का 'आत्मघाती' हमला, 20 लोगों की मौत
तालिबानी आतंकियों की फाइल फोटो
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान शांति वार्ता को बहाल करने के मकसद से होने वाली अंतरराष्ट्रीय बातचीत से कुछ दिन पहले सोमवार को राजधानी काबुल में एक पुलिस ठिकाने को निशाना बनाकर तालिबान के आत्मघाती बम हमलावर ने हमला किया। इस आतंकवादी घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट इस पुलिस ठिकाने के प्रवेश द्वार पर किया गया। मौके पर कई शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़े हुए थे। तालिबान की ओर से यह हमला उस वक्त हुआ है जब औपचारिक शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।

शुरुआत में गृह मंत्रालय ने कहा था कि यह आत्मघाती कार बम हमला है, लेकिन बाद में कहा कि हमलावर वहां पैदल पहुंचा और उस स्थान पर विस्फोट कर अपने को उड़ा लिया, जहां लोग इस पुलिस ठिकाने के अंदर जाने के लिए कतार में लगे हुए थे।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया, 'सोमवार दोपहर को आतंकी हमले के नतीजतन 20 लोग मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए।' हमले के तत्काल बाद एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने मौके की घेराबंदी कर दी है।

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमले में 40 पुलिसकर्मी हताहत हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान, काबुल, आत्मघाती बम विस्फोट, आतंकवादी, Taliban, Bomb Blast, Kabul, Police Station, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com