विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

सीरिया : सेना ने आईएस के कब्जे से हयान गैस क्षेत्र को मुक्त कराया

सीरिया : सेना ने आईएस के कब्जे से हयान गैस क्षेत्र को मुक्त कराया
दमिश्क: सीरियाई सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुकाबले के बाद मध्य प्रांत होम्स के हयान गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.

सरकार समर्थित ऑनलाइन समाचार पत्र 'अल-वतन' के मुताबिक, होम्स के अल-मुहर क्षेत्र पर सीरियाई सेना के कब्जे का बाद स्वत: ही क्षेत्र के गैस क्षेत्र पर सेना का अधिकार हो गया. आईएस ने पूर्वी होम्स में हयान और अन्य तेल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था.

हालांकि, हयान के हालात को लेकर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है क्योंकि आईएस ने पिछले महीने कहा था कि उसने हयान को उड़ा दिया है. इस महीने की शुरुआत में आईएस ने यह भी कहा था कि उसने हयान के आसपास की पाइपलाइनों को उड़ा दिया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, आईएस, Syrian Army Attacks ISIS, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com