Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शावेज ने कहा कि यूरोपीय देश सीरियाई जनता के भविष्य पर विचार नहीं कर रहे हैं और उनके सभी कदम राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल करने तक सीमित हैं।
आरआईए नोवास्ती के अनुसार शावेज ने कहा, "सीरिया की सम्प्रभुता के बारे में हम रूस और चीन जैसी ही राय रखते हैं।"
अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी सीरिया में संघर्षरत वर्गो को हिंसा त्यागकर बातचीत के लिए राजी करने में नाकाम रही है। रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पश्चिमी देशों के सीरिया से सम्बद्ध प्रस्ताव के मसौदे को तीन बार वीटो किया है। उन्हें आशंका है कि यह लीबिया के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो जाए।
शावेज ने कहा कि यूरोपीय देश सीरियाई जनता के भविष्य पर विचार नहीं कर रहे हैं और उनके सभी कदम राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल करने तक सीमित हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए वे राष्ट्र इसके परिणामों की चिंता नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला पूरी तक सीरिया सरकार के समर्थन में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं