
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमारिलो (टेक्सास):
अमेरिका में टेक्सास के अमारिलो स्थित एक वाल मार्ट स्टोर में कथित गोलीबारी को लेकर अधिकारियों की कार्रवाई में एक संदिग्ध को गोली लग गई है और वह मारा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
अमारिलो पुलिस विभाग ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि स्टोर के भीतर बंधक सुरक्षित हैं और उसने घटना को कार्यस्थल पर हुई हिंसा करार दिया है। पुलिस ने इस संबंध में तत्काल कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया, लेकिन उसने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।
पुलिस ने कहा कि स्टोर में एक हथियारबंद व्यक्ति के घुसने और वहां लोगों को बंधक बनाए जाने की खबरों के बाद अधिकारियों ने वहां कार्रवाई की। अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे स्टोर के भीतर गए और वहां इस समय कोई गोलीबारी नहीं हो रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अमारिलो पुलिस विभाग ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि स्टोर के भीतर बंधक सुरक्षित हैं और उसने घटना को कार्यस्थल पर हुई हिंसा करार दिया है। पुलिस ने इस संबंध में तत्काल कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया, लेकिन उसने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।
पुलिस ने कहा कि स्टोर में एक हथियारबंद व्यक्ति के घुसने और वहां लोगों को बंधक बनाए जाने की खबरों के बाद अधिकारियों ने वहां कार्रवाई की। अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे स्टोर के भीतर गए और वहां इस समय कोई गोलीबारी नहीं हो रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं