विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2012

सुनीता विलियम्स ने पांचवी बार स्पेस वॉक की

सुनीता विलियम्स ने पांचवी बार स्पेस वॉक की
फ्लोरिडा: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और जापानी अंतरिक्ष यात्री अकीहिको होशिदे ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के बाहर लगभग सबसे लंबी चहलकदमी की। यह जानकारी नासा ने दी।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार नासा की फ्लाइट इंजीनियर विलियम्स और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के फ्लाइट इंजीनियर होशिदे ने आईएसएस के बाहर मरम्मत कार्य के लिए करीब आठ घंटे 17 मिनट का समय बिताया।

हालांकि विलियम्स और हाशिदे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नई 'मेन बस स्वीचिंग यूनिट' (एमबीएसयू) को स्थापित करने में कामयाब नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें उपकरणों को सुरक्षित करने के लिए उनमें बोल्ट लगाने में परेशानी हो रही थी।

ज्ञात हो की वर्ष 2001 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुसान हेम्स और जेम्स वोस ने अंतरिक्ष में आठ घंटे और 56 मिनट तक चहलकदमी की थी।

महिला के तौर पर सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष उड़ान में रहने का रिकॉर्ड भी विलियम्स के नाम है। उन्होंने वर्ष 2006 में 195 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
International Space Station, Sunita Williams, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, सुनीता विलियम्स