विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

अमेरिकी छात्र ने चाकू से किया वार, 20 घायल

अमेरिकी छात्र ने चाकू से किया वार, 20 घायल
वाशिंगटन:

अमेरिका में चाकू से लैस एक छात्र ने पीट्सबर्ग के पास एक हाई स्कूल में हमला कर 20 लोगों को घायल कर दिया, जिनमें चार छात्र भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर है।

हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। खबरों के अनुसार, पिट्सबर्ग के उपनगरीय इलाके मरीसविले स्थित फ्रैंकलिन रिजनल हाई स्कूल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:15 बजे एक छात्र ने चाकू से हमला शुरू किया।

वेस्टमोरलैंड काउंटी की आपात प्रबंधन सेवा के प्रवक्ता डैन स्टीवेंस ने बताया कि आधे घंटे बाद 7:45 बजे संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिकी छात्र, छात्र ने किया चाकू से हमला, US, US Student, Student Goes On A Stabbing Spree