श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के कारण बढ़े राजनैतिक संकट (Political Crisis) के बाद अब विरोध प्रदर्शन (Protests) बेकाबू होते दा रहे हैं. श्रीलंका में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने आज उग्र रूप ले लिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. इस दौरान वहां पर रिपोर्टिंग कर रही NDTV की टीम भी आंसू गैस की चपेट में आ गई. राजधानी कोलंबो में NDTV की रिपोर्टर श्रीजा को इस कारण सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इन विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों के लिए भी यह बहुत मुश्किल भरा समय है.
श्रीलंका में प्रधानमंत्री कार्यालय ने देश में आपातकाल (Emergency) लगाने की घोषणा की. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को घेर लिया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसूगैस (Teargas) के गोले दाग रही है लेकिन प्रदर्शनकारी बेकाबू नज़र आ रहे हैं. पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
श्रीलंका (Sri Lanka) में राष्ट्रपति गोटाबाया (President Gotabaya) के मालदीव भागने के बाद भड़के दंगों को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने देश में एक बार फिर आपातकाल (Emergency) घोषणा की है. बुधवार को यह खबर मिलने के बाद जनता का गुस्सा और बढ़ गया और फिर से भारी विरोध प्रदर्शन भड़क गए. बढ़ते विरोध विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए राष्ट्रीय टीवी पर प्रसारण बंद कर दिया गया है.
अमेरिकी दूतावास ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राजनैतिक और आर्थिक संकट को देखते हुए एहतिहात के तौर पर अपनी सेवाएं अगले दो दिन के लिए बंद कर दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं