विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

पेरिस में शख्स ने राहगीरों पर चाकू से हमला किया, दो ब्रिटिश टूरिस्ट सहित 7 लोग घायल

पेरिस में रविवार को दो ब्रिटिश पर्यटकों सहित सात लोग एक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए.

पेरिस में शख्स ने राहगीरों पर चाकू से हमला किया, दो ब्रिटिश टूरिस्ट सहित 7 लोग घायल
इस हमले में सात लोग घायल हो गए.
पेरिस: पेरिस में रविवार को दो ब्रिटिश पर्यटकों सहित सात लोग एक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और अन्य सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों पर एक शख्स ने चाकू से हमला किया, जिससे कारण ये लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह शख्स अफगानिस्तान का निवासी है. अभी इस हादसे को आतंकी हमले की नजर से नहीं देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने सड़कों पर चल रहे अजनबियों को लक्ष्य बनाया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि सात घायल लोगों में से चार की हालत बहुत गंभीर हैं.

यह भी पढ़ें: पेरिस में राहगीरों पर चाकू से हमले में 1 की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी

यह घटना राजधानी के पूर्वोत्तर में एक नहर के किनारे करीब 11:00 बजे (2100 जीएमटी) के ठीक बाद घटी. वहां मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना के संबंध में बताया कि उसने ऐसे आदमी को देखा, जिसने पहले से ही उन लोगों पर हमला किया था, जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. उन्होंने आगे बताया कि हमलावर के हाथ में लोहे की रॉड थी, जिसे उसने पीछा करने वाले शख्स पर फेंकी दी और बाद में चाकू निकाल लिया.

यह भी पढ़ें: चीन : चाकू हमलावर ने सात स्कूली बच्चों की हत्या की, 12 अन्य को किया जख्मी

बहरहाल, पुलिस ने हमलावर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com