विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

पेरिस में पत्रिका शार्ली हेब्दो के पुराने ऑफिस के पास चाकू के हमले में चार घायल: रिपोर्ट

पेरिस पुलिस के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर है. मामले से जुड़े दो संदिग्‍ध फरार हैं.

पेरिस में पत्रिका शार्ली हेब्दो के पुराने ऑफिस के पास चाकू के हमले में चार घायल: रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
पेरिस:

फ्रांस की व्‍यंग्‍य पत्रिका शार्ली हेब्दो (Charlie Hebdo) के पुराने ऑफिस के नजदीक हुए चाकू से हमले में चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है. मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने AFP को यह जानकारी दी. पेरिस पुलिस के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर है.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को शुरू में ऐसा लगा था कि हमले में दो लोग शामिल थे, लेकिन अब उनका मानना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति था और उसे पूर्वी पेरिस में बास्तील प्लाजा के पास हिरासत में ले लिया गया.

हमले का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह घटना शार्ली हेब्दो से संबद्ध है, जिसने इस्लामी चरमपंथियों द्वारा 2015 में साप्ताहिक पत्रिका के कार्यालय पर हमले के बाद यहां अपना कामकाज समेट लिया था. उस घटना में 12 लोग मारे गये थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों या घायलों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने पेरिस के एक उत्तरी उपनगर की यात्रा बीच में ही रोक दी, ताकि वह घटनाक्रमों की निगरानी के लिये गृह मंत्रालय जा सकें. शार्ली हेब्दो हमला मामले में मुकदमा शहर में चल रहा है। इस घटना के सिलसिले में शुक्रवार दोपहर गवाही होनी थी. (एपी से भी इनपुट)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: