विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

सेक्स स्कैंडल से घिरे सीनेटर इस्तीफा देंगे

वाशिंगटन: अवैध संबंध रखने और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अमेरिकी सीनेटर जॉन एनसाइन का कहना है कि वह मई में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। नेवादा से रिपब्लिकन सीनेटर एनसाइन ने कहा, यह बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं सीनेट की सीट छोड़ने जा रहा हूं। मैं बीते 11 सालों से सीनेट में नेवादा की नुमाइंदगी कर रहा था। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मैंने किसी कानून और सीनेट की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। मैंने सार्वजनिक तौर पर लड़ाई लड़ी है। मैं हर तरह की जांच और सुनवाई का सामना करने को तैयार हूं। गौरतलब है कि 53 वर्षीय एनसाइन पर अपनी पूर्व सहयोगी किंथिया हैंपटन के साथ अवैध रिश्ते रखने का आरोप है। उनका इस्तीफा 3 मई को हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेक्स स्कैंडल, अमेरिका, सीनेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com