विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

मक्का के पास सऊदी बलों ने दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को मार गिराया, दो ने खुद को उड़ाया

मक्का के पास सऊदी बलों ने दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को मार गिराया, दो ने खुद को उड़ाया
आईएसआईएस आतंकियों की फाइल फोटो
रियाद (सऊदी अरब): मुस्लिमों के सबसे पवित्र शहर मक्का के करीब सऊदी पुलिस ने गुरुवार को छापे में दो संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान दो अन्य ने विस्फोट में खुद को उड़ा लिया।

सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया, 'आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो संदिग्धों की मौत गई, जबकि दो अन्य ने 'अपने आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर खुदकुशी कर ली।'

प्रवक्ता ने बताया,  पुलिस ने मक्का और इसके 80 किलोमीटर पूर्व तायफ के पहाड़ी रिसॉर्ट के बीच संदिग्ध के ठिकानों को घेर रखा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, 'लाल सागर के किनारे बसे जेद्दा शहर में भी छापेमारी की गई, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, और आतंकी सेल से उनके संबंधों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मक्का, सऊदी अरब, आईएसआईएस, सऊदी पुलिस, आईएस आतंकी, Saudi Police, Saudi Arabia, Mecca, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com