विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट में सऊदी क्राउन प्रिंस की दिलचस्पी, IPL में हिस्सेदारी खरीदने का रखा प्रस्ताव

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने IPL को 30 अरब डॉलर की वैल्यू वाली होल्डिंग कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से बात की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब क्राउन प्रिंस ने सितंबर में भारत का दौरा किया था, तब यह बातचीत हुई थी.

फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट में सऊदी क्राउन प्रिंस की दिलचस्पी, IPL में हिस्सेदारी खरीदने का रखा प्रस्ताव
इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर लीग में से एक है. 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी.
नई दिल्ली:

सऊदी अरब धीरे-धीरे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स (International Sports) में अपने पैर जमाने की कोशिश में है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (Saudi Arabian Crown Prince) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी हिस्सेदारी में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Mohammed bin Salman)ने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 30 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. सऊदी अरब ने पहले से ही फुटबॉल और गोल्फ में अरबों का निवेश कर रखा है. नेमार और रोनाल्डो जैसे कई बड़े नाम करोड़ों की फीस पर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं.

न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने IPL को 30 अरब डॉलर की वैल्यू वाली होल्डिंग कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से बात की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब क्राउन प्रिंस ने सितंबर में भारत का दौरा किया था, तब यह बातचीत हुई थी. इसमें कहा गया था कि सऊदी ने लीग में 5 अरब डॉलर का निवेश करने और अन्य देशों में इसका विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा.

रॉयटर्स ने बताया कि IPL के कस्टोडियन (संरक्षक), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर प्रतिक्रिया देने की गुजारिश का कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर लीग में से एक है. 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी. यह दुनिया के टॉप क्रिकेटरों और कोचों को लुभाता है. 2008 से 2023 तक IPL के 16 सीजन हो चुके हैं. इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार खिताब जीत चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स  IPL 2023 की विनर भी है.

ये भी पढ़ें:-

"चाहे सुबह, दोपहर, शाम IPL खेल लो...." पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने इंडियन प्लेयर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

Reliance Jio प्रीपेड यूजर्स को वर्ल्ड कप के लिए मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन!

IPL में इतना खराब प्रदर्शन रहा रियान पराग का, लेकिन सुपर से ऊपर परफॉरमेंस के बाद सोशल मीडिया हुआ दीवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com