एक तरफ वर्ल्ड कप का शोर है, लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) के किए गए धमाके की गूंज इस शोर में छिपी नहीं. राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेलने वाले रियान ने दिखाया है कि अगर इरादे फौलादी हों, तो चंद महीनों के भीतर ही दुनिया पूरी तरह से बदली जा सकती है. इस साल 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा कि उन्हें खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. प्रदर्शन के लेकर एटिड्यूड तक को लेकर करोड़ों फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा था, लेकिन अब यही चाहने वाले पराग को पलकों पर बैठा रहे हैं.
थाला धोनी ने दिए अगले साल आईपीएल में वापसी के संकेत, कही ये बातें
Riyan Parag in Syed Mushtaq Ali 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2023
45(19) & 0/53(4)
61(34) & 2/25(4)
76*(37) & 3/6(4)
53*(29) & 1/17(4)
76(39) & 1/37(4)
72(37) & 1/35(3)
57*(33) & 1/17(4)
He is ruling Syed Mushtaq Ali, just 21 years old, incredible consistency in the league.....!!!! pic.twitter.com/k0V9ArlDYO
कुछ ऐसा था IPL 2023 में प्रदर्शन
अगर साल 2019 संस्करण (7 मैचों में 32.00) को छोड़ दें, तो रियान पराग का औसत अगले संस्करणों में 15 तक भी नहीं जा पाया था. सवाल ऐसे होने लगे थे कि आखिर राजस्थान पराग पर इतना मेहरबान क्यों है. इस साल तो 7 मैचों में उनका औसत 13.00 का रहा. खाते में एक भी पचासा नहीं. पराग का ओवरऑल प्रदर्शन भी लुभाने वाला नहीं है. अभी तक खेले 54 आईपीएल मैचों में उन्होंने 16.22 के औसत से 60 ही रन बनाए हैं. और इन मैचों में उनके खाते में कुल 4 विकेट ही जमा हैं
इस साल 2023 में तो फ्रेंचाइजी ने उनसे एक ओवर तक भी नहीं फिंकवाया, लेकिन आईपीएल खत्म होते ही पराग ने असाधारण रूप से वापसी की. और अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार छह अर्द्धशतक के बाद सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया है. आप कमेंट देखिए.
अब इस कारनामे के बाद भी फैंस नहीं बनेंगे, तो कब बनेंगे.कहा जा सकता है कि लड़के का भविष्य बहुत ही सुनहरा है.
Riyaaan Paraggggggg youuuuu beautyyyyyyy
— Riyan Parag FC (@riyanparagfc_) October 27, 2023
6th consecutive 50 in this season and also surpassed Abhishek Sharma to become the Highest run scorer again,Quarterfinals we are coming pic.twitter.com/GnTOYErNFc
अब तो कुछ ऐसे ही बात होगी..!!
Riyan Parag becomes the first player in history to score 6 consecutive fifties in T20s.#RiyanParag pic.twitter.com/cSZ6t1oyQg
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) October 27, 2023
यह चाहने वाला छ्क्के भी निकाल लाया. पराग ने अच्छा सबूत दिया है कि वह बड़े-बड़े प्रहार भी बखूबी लगा सकते हैं. निश्चित तौर पर भारत को एक स्पिन-ऑलराउंडर मिल गया है
Number of Sixes hit by Riyan Parag in each innings of SMAT
— Varun Giri (@Varungiri0) October 27, 2023
3 six
5 six
5 six
4 six
7 six
5 six
6 six
At least 3 six#SMAT pic.twitter.com/s0iPe9XrIK
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं