Saudi Arabia Accident Live: सऊदी अरब में एक भीषण बस हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई. जिससे बस में आग लग गई. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है".
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये हादसा सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास हुआ है. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है.. बताया जा रहा है कि यह लोग मक्का (Mecca Madina Bus Accident) से लौटे रहे थे और मदीना जा रहा था.
हेल्पलाइन नंबर-
टोल फ्री नंबर -
8002440003
🔴 #BREAKING | सऊदी अरब: मदीना के पास बड़ा सड़क हादसा, विदेश मंत्री ने हादसे पर दुख जताया, उमरा के लिए तेलंगाना से गए थे श्रद्धालु #MadinahBusAccident | @RajputAditi | @tabishh_husain pic.twitter.com/wnWL2kNFxK
— NDTV India (@ndtvindia) November 17, 2025
Saudi Arabia Bus-Tanker Crash LIVE Updates::
हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं : पीएम
पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा, मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं.
Deeply saddened by the accident in Medinah involving Indian nationals. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. I pray for the swift recovery of all those injured. Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are providing all possible assistance. Our…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2025
सऊदी अरब में बस दुर्घटना, 42 भारतीय थे सवार, दिल्ली और जेद्दा में जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा में भारतीय काउंसुलेट जनरल ऑफिस में 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
8002440003 (Toll free)
0122614093
0126614276
0556122301 (WhatsApp)
तेलंगाना भवन में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है. अधिकारियों के नंबर नीचे दिए गए हैं.
वंदना: मोबाइल- +91 98719 99044
चौधरी चक्रवर्ती: मोबाइल- +91 99583 22143रक्षित नील: मोबाइल- +91 96437 23157
सऊदी अरब हादसा: बस में सवार सभी लोगों की लिस्ट आई सामने
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने के कारण आग की चपेट में आने से कम से कम 42 भारतीयों की मौत की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
सऊदी में दिल दहलाने वाला हादसा, मदीना जा रही बस में लगी आग, देखें Video
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने और आग लगने से कम से कम 42 भारतीयों के मरने की आशंका है.
हादसे में बचे व्यक्ति की फोटो
इस दर्दनाक हुए हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है. जानकारी के अनुसार बस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें से 42 भारतीयों की मौत हो गई है. इस हादसे में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है.

दुखद बस दुर्घटना से गहरा दुःख हुआ": किरेन रिजिजू
सऊदी अरब में हुए भीषण बस दुर्घटना पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने पुष्टि की कि अधिकारी दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर अधिक जानकारी जुटाने और "हर संभव सहायता" प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से संपर्क में हैं.
तेलंगाना पीड़ितों की स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में: स्वास्थ्य मंत्री
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने सऊदी अरब में हुई दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जिनमें हैदराबाद के कई तीर्थयात्री भी शामिल थे. उन्होंने कहा, तेलंगाना पीड़ितों की स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं.
Hon’ble Health Minister Damodar Rajanarsimha expressed deep shock and sorrow over the tragic bus accident in Saudi Arabia that claimed the lives of several Umrah pilgrims, including many from Hyderabad.
— Damodar Raja Narasimha (@DamodarCilarapu) November 17, 2025
The Minister conveyed heartfelt condolences to the bereaved families and…
गुलाम नबी आज़ाद ने केंद्र से 'तत्काल कदम' उठाने का आग्रह किया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने सऊदी अरब में हुई "भयावह" बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, जिसमें 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जिनमें से कई कथित तौर पर हैदराबाद के थे. अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करता हूँ!"
Saudi Arabia bus crash: बस में कुल 46 लोग थे सवार
सामने आ रही जानकारी के अनुसार बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिसमें से 42 भारतीय लोग थे. इस हादसे में एक यात्री जीवित बचा है. कुल 42 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है.
Mecca Madina Bus Accident: दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़ी दुखद बस दुर्घटना के संबंध में, नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. तेलंगाना भवन के वरिष्ठ अधिकारी सऊदी अरब के रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ सीधे संपर्क में हैं.
तेलंगाना भवन, नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष संपर्क नंबर:
वंदना, रेजिडेंट कमिश्नर के पीएस और संपर्क प्रमुख: 91 98719 99044
सीएच. चक्रवर्ती, जनसंपर्क अधिकारी: 91 99583 22143
रक्षित नेल, संपर्क अधिकारी: 91 96437 23157।
मक्का से मदीना वाले रास्ते में 42 भारतीयों की मौत... ओवैसी ने हादसे पर दुख जताया
— NDTV India (@ndtvindia) November 17, 2025
सऊदी अरब के मदीना में बड़ा सड़क हादसा, बस की डीजल टैंकर से टक्कर में कई भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बस में सवार ज्यादातर लोग तेलंगाना के थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. AIMIM… pic.twitter.com/5Hqxs8hwX6
Saudi Arabia Bus Accident: मदीना जा रही बस में लगी आग, 42 भारतीयों के मरने की आशंका, हेल्पनंबर जारी- 10 UPDATES
सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को उमरा करने गए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने और आग लगने से कम से कम 42 भारतीयों के मरने की आशंका है.
कैसे हुआ हादसा?
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्री कथित तौर पर उस समय सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे बचने का उन्हें कोई मौका नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, हालांकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है. एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
Saudi Arabia Accident Live: दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
Saudi Arabia Accident Live: जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है."
In view of a tragic bus accident near Madina, Saudi Arabia, involving Indian Umrah pilgirms, a 24x7 Control Room has been set up in Consulate General of India, Jeddah.
— India in Jeddah (@CGIJeddah) November 17, 2025
The contact details of the Helpline are as under:
8002440003 (Toll free)
0122614093
0126614276
0556122301…
Saudi Arabia Accident Live: ओवैसी ने हादसे पर दुख जताया
दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा, "...मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री उस बस में सवार थे जिसमें आग लग गई...मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCP) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं/ मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है।/मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।"