विज्ञापन

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मदीना में बड़ा सड़क हादसा, बस में लगी आग- 40 से अधिक भारतीय श्रद्धालुओं की मौत की आशंका

Saudi Arabia Accident: बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गई. कंट्रोल रूम नंबर के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मदीना में बड़ा सड़क हादसा, बस में लगी आग- 40 से अधिक भारतीय श्रद्धालुओं की मौत की आशंका
Bus Accident in Saudi Arabia: सऊदी के मदीना में हादसा (प्रतिकात्मक फोटो)
  • सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकराकर आग लग गई थी, कई भारतीयों की मौत की खबर
  • दुर्घटना में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य के थे और बस में कुल 42 हज यात्री सवार थे
  • हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय दूतावास के उप प्रमुख से घटना की जानकारी ली है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में एक भीषण बस दुर्घटना हुई है जिसमें 40 से अधिकर भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे.

कैसे हुआ हादसा?

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्री कथित तौर पर उस समय सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे बचने का उन्हें कोई मौका नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, हालांकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब बस में आग लगी तो उसमें 42 हज यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि वह रियाद में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू मैथेन जॉर्ज के संपर्क में हैं, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे दुर्घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से शवों को भारत वापस लाने और घायलों को उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी बस दुर्घटना पर दुख जताया है. दुर्घटना में भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की खबर आने के बाद तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है. एक आधिकारिक बयान में, राज्य सरकार ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उन्हें दूतावास अधिकारियों के साथ निकटता से समन्वय करने का निर्देश दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कंट्रोल रूम नंबर और हेल्पलाइ नंबर जारी

तेलंगाना सीएमओ के अनुसार, कथित तौर पर हैदराबाद के कई निवासी उस बस में सवार थे जो मक्का से मदीना जा रही थी. हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्य सचिव रामकृष्ण राव ने दिल्ली में मौजूद रेजिडेंट कमिश्नर गौरव उप्पल को सतर्क किया. उन्होंने सीएमओ को आदेश दिया कि हादसे में हमारे प्रदेश के कितने लोग हैं, इसका विवरण जमा कर तत्काल उपलब्ध कराएं. स्थिति पर नजर रखने के लिए सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है. इसके नंबर हैं- +91 7997959754, +91 9912919545.

जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 8002440003 (टॉल फ्री) 

'दुर्घटना से गहरा सदमा लगा'- विदेश मंत्री जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है. रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं."

यह भी पढ़ें: मक्का से मदीना वाले रास्ते में 42 भारतीयों की मौत... ओवैसी ने बताया क्या चल रहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com